मजाक बनकर रह गई महाजन विधालय की क्रिकेट टीम

मजाक बनकर रह गई महाजन विधालय की क्रिकेट टीम

महाजन। सोमवार से बीकानेर में प्रारंभ हुई 17 वर्षीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची महाजन के उच्च माध्यमिक विद्यालय की टीम मजाक बनकर रह गई। हालांकि विद्यालय प्रशासन ने टीम के खिलाडिय़ों को भेज तो दिया पर ना तो इनके साथ पीटीआई गया एवं ना ही अन्य कोई शिक्षक। जिससे विद्यार्थी बीकानेर में भटकते रहे। प्रतियोगिता स्थल पर टीम पहुंची तो उन्हें सूचना मिली कि आपका प्रवेश भी नहीं करवाया गया है। ऐसे में टीम मजाक बनकर रह गई। दिनभर भूखे प्यासे विद्यार्थी निराश होकर वापस लौट आये। किराया भी विद्यार्थियों ने जेब से भरा। विद्यार्थी निराश होकर कस्बे में लौटे तो अभिभावकों में गुस्सा फूट पड़ा । अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन के प्रति नाराजगी जताई। अभिभावकों ने बताया कि स्कूल प्रशासन की घोर लापरवाही का खामियाजा विधार्थियो को भुगतना पड़ा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |