माइनर टूटने से मचा हड़कंप, ख्ेात हुए जलमगन

माइनर टूटने से मचा हड़कंप, ख्ेात हुए जलमगन

महेश देरासरी
महाजन। अचानक से बदले मौसम के कारण नहर के किनारे लगे पेड़ टूटकर नहर में गिरने के कारण महाजन कस्बे के मलकीसर के पास भाडेरा माइनर टूटने से खेत जलमग्न हो गए। जिसके कारण किसानों का भारी नुकसान हुआ है।
किसान धर्मवीर गोदारा ने बताया कि कंवरसेन लिफ्ट नहर से निकलने वाला माइनर अलसुबह सिंचाई विभाग की रखरखाव में लापरवाही होने के कारण टूट गया।जिसके कारण आसपास के खेतों में जलभराव हो गया। किसानों ने कहा कि माइनर टूटने के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। लेकिन किसानों की सूचना के बाद भी विभाग का कोई सक्षम अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।जिसके कारण किसानों में काफी आक्रोश देखा गया। इसके साथ ही माइनर टूटने के कारण इस नहर पर आने वाले सैकड़ों किसानों की सिंचाई पानी की बारीयों से वंचित रहना पड़ेगा। किसानों ने माइनर टूटने के कारण खेतों में भरे पानी की वजह से हुए नुकसान व एक ढाणी में पानी घुसने के कारण हुए नुकसान के साथ साथ ट्यूबेल में पानी जाने से हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |