
मंत्रालयिक कार्मिक और सहायक कर्मचारी शिक्षा विभाग की मुख्य कड़ी






शिक्षा विभाग के इन अधिकारियों व कार्मिकों का सम्मान
बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा राजस्थान की ओर से विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कार्मिकों का सम्मान समारोह वेटरनरी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। राज्य स्तरीय इस सम्मान के लिये 38 जनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री गोविन्द डोटासरा ने कहा कि मंत्रालयिक कार्मिक और सहायक कर्मचारी शिक्षा विभाग की मुख्य कड़ी है। इनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों का सम्मान अपने आप में सराहनीय है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता ने कहा मंत्रालयिक कर्मचारी शिक्षा विभाग का अहम हिस्सा है। जैसे-जैसे कार्य बढ़ा रहा है वैसे-वैसे इनकी संख्या में भी बढ़ोतरी होनी चाहिए। उन्होंने कहा, कठोर परिश्रम, लगन और श्रेष्ठ कार्यों की बदौलत सम्मानित होने वाले यह कार्मिक हमारे ब्रांड एम्बेसडर के रूप में कार्य कर अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेंगे। समारोह में विभाग के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे। इससे पूर्व राज्य के कर्मचारियों का अतिथियों ने श्रीफल, शॉल और साफा पहनाकर सम्मान किया।
इनका हुआ सम्मान
समारोह के दौरान बीकानेर के ओम प्रकाश बोहरा,अशोक कुमार व्यास,कैलाश सिंह कविया,उत्तम भटनागर,देवराज जोशी,घनश्याम सांखला,नवरतन सैनी,महेश कुमार खत्री,कृष्णलाल,उदयपुर के नगेन्द्र सिंह चौहान,जैसलमेर के डॉ उमेश शर्मा,जयपुर के कन्हैयालाल,अशोक शर्मा,मामराज शर्मा,कोटा के शिवकु मार मेरोठा,सुदेश जैन,पाली के नरपत ङ्क्षसह भाटी,दिनेश गिरी गोस्वामी,राजेश जोशी,ओमप्रक ाश,बलजीत सिंह,श्रीगंगानगर के सुमित गिरी,अलवर से देशबंधु शर्मा,बाबू सिंह,डूंगरपुर से खुमानसिंह राव,रमेश चंद्र उपाध्याय,झालावाड़ से अकील अहमद,अजय कुमार यादव,प्रतापगढ़ से विनय भानू सि ंह राव,चितोडगढ़़ से राकेश कुमार मौड,नरेन्द्र कुमार टेलर,रतनलाल कीर,सिरोही से इन्द्र सिंह देवड़ा,नागौर से बालकिशन व्यास,जोधपुर से विजय सिंह कच्छवाह,बूंदी से दुर्गालाल प्रतिहार,अजमेर से रिखब सुराना,भीलवाड़ा के मनीष त्रिवेदी का सम्मान किया गया।


