Gold Silver

रेप व हत्या के मुख्य आरोपी दिनेश बिश्नोई को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

बीकानेर। बीकानेर के खाजूवाला कस्बे में दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के मामले में पुलिसस की गिरफ्त में आये मुख्य आरोपी दिनेश विश्नोई को आज अदालत में पेश किया गया। जहां अदालत ने आरोपी को पांच दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिये है। फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। बता दें कि पुलिस से बचते फिर रहा मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस के पहुंचने की भनक लग गई थी। ऐसे में आरोपी बस में सवार होकर भागने की फिराक में था, किंतु पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।
20 जून को दिन में दलित छात्रा की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। मामले में संलिप्त मिलने पर सिपाही मनोज कुमार जाट को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। थाने के 18 कर्मचारियों को वहां से हटा दिया गया। इस प्रकरण को लेकर चार दिन तक सीमावर्ती कस्बे के थाने के आगे ग्रामीणों व परिजनों ने विरोध-प्रदर्शन किया था।

Join Whatsapp 26