
बीकानेर: अपहरण और मारपीट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार





बीकानेर: अपहरण और मारपीट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर। जयमलसर में एक सोलर प्लांट के मैनेजर का अपहरण कर मारपीट करने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना 20 जनवरी की है। रिन्युएबल एनर्जी लिमिटेड का मैनेजर नाल स्थित अपने ऑफिस में बैठा था। सुबह करीब 10.20 पर प्रताप सिंह व दो अन्य व्यक्ति बोलेरो कैंपर में डालकर ले गए। प्लांट में काम देने को लेकर मारपीट की और एक स्थान पर गिरा कर फरार हो गए। एएसपी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि नाल एसएचओ विकास बिश्नोई की टीम ने जयमलसर निवासी प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से कैंपर गाड़ी भी बरामद की है। आरोपी की निशानदेही पर उसके दो अन्य साथियों को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



