
दलित परिवार पर फायरिंग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अवैध पिस्तौल और कार बरामद






खुलासा न्यूज, बीकानेर। हनुमानगढ़ जिले के धोलीपाल में दलित परिवार से मारपीट और फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी कुलदीप गोदारा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से एक पिस्तौल और वारदात में काम ली गई कार को जब्त किया है। पुलिस टीमें बाकी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई हैं। एससी एसटी सेल सीओ अरुण कुमार शर्मा के अनुसार, दलित परिवार पर फायरिंग, मारपीट और गाली-गलौज करने के मामले में एसपी के निर्देश पर सदर थाना स्तर व डीएसटी टीम सहित कई टीमों का गठन किया गया था, जो नामजद आरोपियों को पकडऩे के प्रयास में जुटी हुई थी। डीएसटी टीम के सहयोग से सदर पुलिस टीम,एससी-एसटी सेल की टीम ने संयुक्त रूप से मुख्य आरोपी कुलदीप गोदारा पुत्र शीशपाल गोदारा निवासी इंद्रपुरा संगरिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीमों ने मुखबिर, साइबर टीम और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर नामजद आरोपी कुलदीप गोदारा को गिरफ्तार करने में कामयाब रही। सीओ अरुण शर्मा ने कहा कि पुलिस ने कुलदीप गोदारा के पास से वारदात में प्रयुक्त की गई एक अवैध पिस्तौल और स्विफ्ट कार भी बरामद की है। पुलिस टीमें बाकी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई हैं।
यह है मामला
गौरतलब है कि सुरेन्द्र कुमार (22) पुत्र कृष्ण लाल मेघवाल निवासी वार्ड 16 धोलीपाल ने सदर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया कह वह टेन्ट वालों की गाड़ी चलाता है, जो 3 जून रात्रि करीब 9 बजकर 30 मिनट पर जब सुरेंद्र अपने घर की तरफ आ रहा था तो धोलीपाल बस स्टैंड के नजदीक पहले से हिमांशु डूडी निवासी नूरपुरा, अर्शदीप भूलर निवासी सिंहपुरा खड़े थे, जिनके हाथ मे बीयर की बोतल थी। इन दोनों ने परिवादी सुरेंद्र को रोक लिया। गालीया निकालने लग गये और मारपीट करने लग गए। सुरेंद्र अपने आप को जैसे तैसे आरोपियों से छुड़वाकर घर पर आ गया तो उसके बाद रात्रि करीब 12 बजे अर्शदीप भूलर, कुलदीप गोदारा निवासी इन्द्रपुरा, दारा गोदारा निवासी धोलीपाल, रवि गोदारा निवासी धोलीपाल, टिनू गोदारा निवासी धोलीपाल, गणेश सुथार निवासी धोलीपाल, सन्दीप सहारण निवासी नूरपुरा, हिमांशु डूडी निवासी नूरपुरा, अश्वनी गोदारा निवासी नूरपूरा, व इनके साथ 10-15 अन्य व्यक्ति जो कि दो कार, जीप जीप, एक बाइक पर सवार थे, जो कि हाथों में पिस्तोल, डन्डे, लोहे की राड़ लिये एक राय होकर सुरेंद्र के घर मे घुस गए और जोर जोर से जाति सूचक गालियां निकालने लग गये। सुरेंद्र के परिवार वालों को जान से मारने की नियत से पिस्तौल द्वारा फायरिंग करने लग गये और दो-तीन बार फायर किया था।


