
सोलर प्लांट कर्मचारी से मारपीट व अपहरण का मुख्य आरोपी गिरफ़्तार, बोलेरो वाहन किया जब्त





खुलासा न्यूज, बीकानेर। सोलर प्लांट कर्मचारी से मारपीट व अपहरण की घटना में नाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विकास बिश्नोई के अनुसार 20 जनवरी 2025 को राजीव पांडेय पुत्र बैरिस्टर पाण्डेय हाल प्रोजेक्ट मैनेजर रिन्युबल एनर्जी लिमिटेड जयमलसर जिला बीकानेर ने रिपोर्ट दी की कि 20 जनवरी 2025 को सुबह 10:20 बजे मुझे मेरे ऑफिस से प्रताप सिंह व दो अन्य व्यक्ति कैम्पर में डालकर ले गये व प्लांट मे काम देने को लेकर मारपीट कर पटक दिया। इस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। घटना का खुलासा करने के लिए थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने एएसआई सुभाषचन्द सके नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने आरोपी प्रताप सिंह पुत्र संतु सिंह जाति राजपुत उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं. 4 जयमलसर पुलिस थाना नाल को गिरफ्तार किया। साथ ही आरोपी से घटना में प्रयोग लिया गया वाहन कैम्पर को बरामद किया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में एएसआई सुभाषचंद, हैड कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल सहीराम, कांस्टेबल हेमन्त कुमार शामिल रहे।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



