मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आगामी चुनाव की तिथियां घोषित

मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आगामी चुनाव की तिथियां घोषित

बीकानेर। बीकानेर के मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आगामी चुनावों की तिथियों की आधिकारिक घोषणा आज कर दी गई है। पारीक चौक स्थित श्री करणी इन्द्र श्याम भवन में इस सम्बंध में अंतरिम कार्यसमिति की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। मथराराम डांवर कि अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 11 जून 2023, रविवार को समाज के अध्यक्ष पद केचुनाव के लिए संवैधानिक और निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया से मतदान करवाया जाएगा। मतदान के लिए निम्न तिथियों की आधिकारिक घोषणा भी की गई। (1) सदस्यता अभियान तिथि:- 15 मई 2023 से 25मई 2023 तक। (2) नामांकन पत्र भरने की तिथि:- 26 मई 2023 से 30 मई 2023 शाम 05:00 बजे तक। (3) नामांकन वापसी की तिथि:- 31 मई 2023 से 02 जून 2023 दोपहर 02:00 बजे तक। (4)नामांकन पत्रों की जांच: 02 जून 2023 दोपहर 02:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक। (5) चुनाव चिन्ह आवंटन: 02 जून 2023 शाम 04:00 बजे से शाम 08:00 बजे तक। (6) चुनाव प्रचार की अंतिमतिथि: 09 जून 2023 शाम 05:00 बजे तक। (7) मतदान: 11 जून 2023 प्रात: 08:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक। (8) मतगणना: 11 जून 2023 शाम 05:30 बजे से। मतदान व मतगणना के स्थान कीघोषणा भी शीघ्र ही कर दी जाएगी। निर्वाचन के लिए शिवनारायण मौसूण को सर्वसम्मति से मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |