
महोश्वरी सभा की बैठक हुई, आगामी योजनाओं पर की चर्चा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। माहेश्वरी सभा (शहर) बीकानरे के कार्यकारी मण्डल की बैठक आज माहेश्वरी सदन में हुई। बैठक में बीकानरे के माहेूश्वरी समाज के शौर्यवीर राम-शरद कोठारी के बलिदान को स्मरण करते हुए आगामी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। शहर सभा अध्यक्ष अनिल सोनी (झूमर सा) एवं मंत्री पंकज भूतड़ा ने वर्तमान सत्र में समाज सेवा के किये गये कार्यो ं को सदन के पटल पर रखा। बैठक के अध्यक्ष वरिष्ठ समाज सेवी श्रीराम सिंघी तथा विशिष्ट अतिथि नोखा के ललित झँवर थे। कार्य समिति सदस्य महेश दम्माणी ने अखिल भारतवषीय माहेश्वरी महासभा द्वारा संचालित अनेक योजनाओं के साथ फ्लैगशिप योजनाओं पर चर्चा की। जिसमें प्रमुख बच्चों को जिनियस बनाने के साथ-साथ समाज के होनहार बच्चों को प्रशासनिक परीक्षाओं में आगे बढऩे का आह्वान किया। समाज के जरूरतमंद बच्चों को प्रशासनिक परीक्षा की तैयारी का सम्पूर्ण खर्च माहेश्वरी सभा द्वारा वहन करने के निर्णय को सदन में उपस्थित समाज बन्धुओं द्वारा सराहना की गई। जिला अध्यक्ष ललित झंवर ने सभा के पदाधिकारियों को व्यापार में उत्तरात्तर वृद्धि करने के प्रयास करने को कहा। इस अवसर पर शिक्षाविद् मनोज बजाज ने शिक्षा के क्षेत्र में बच्चो के आगे पढऩे के लिये सार्थक प्रयास करने की महत्ता पर चर्चा की गई। इस बैठक में महिला मण्डल अध्यक्ष मंजू दम्माणी एवं पदमा बजाज क साथ-साथ युवा संगठन अध्यक्ष कपिल लढढा द्वारा किये जा रहे सामाजिक सरोकार के प्रकल्पों को सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस बैठक में माहेश्वरी समाज के प्रबुद्धजन तोलाराम पडेीवाल, शशिमोहन मुन्धडा,आज्ञाराम पेडीवाल, विजय शंकर थिरानी, अश्विनी पचीसिया, भवानी शंकर राठी, रमेश चाण्डक,नरेन्द्र राठी, महेश मुन्धड़ा, आनन्द पेडीवाल, रमेश हूरकट, राम कुमार टावरी, यज्ञवल्लभ दम्माणी, बाबूलाल लाहोटी, दाऊलाल बिन्नाणी, सुनील सारड़ा, राजेश बिन्नाणी, सुरेश पेडीवाल,विनोद दम्माणी, शशि मोहता, देवकिसन बजाज, सौरभ चाण्डक, अंकित बिन्नाणी, किसन गोपाल सोमानी, बलदेव बिन्नानी, महेश मुन्धडा, राकेश बजाज, जय गोपाल बागडी, धनराज लढा,तोलाराम चाण्डक, नवनीत दम्माणी सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विदित रहे कि माहेश्वरी समाज सर्वजन हितार्थ सेवा प्रकल्पों के लिये सदैव तत्पर रहता है।


