गोचर भूमि में महिन्द्रा कंपनी ने बना दी अवैध ग्रेवल सड़क,ग्रामीण कर रहे है विरोध

गोचर भूमि में महिन्द्रा कंपनी ने बना दी अवैध ग्रेवल सड़क,ग्रामीण कर रहे है विरोध

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के गजनेर ग्राम पंचायत के मोडिया मानसर गांव के पास गोचर भूमि में ग्रेवल सड़क हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना अनवरत जारी है। गजनेर सरपंच गीता कुम्हार ने बताया कि जब तक प्रशासन द्वारा गोचर भूमि में महिन्द्रा कंपनी द्वारा बनाई गई अवैध ग्रेवल सड़क को तोड़ा नहीं जाएगा। तब तक धरना जारी रहेगा। पिछले नौ दिनों से चल रहे इस धरने में सरपंच प्रतिनिधि जेठाराम कुम्हार,मंगेज सिंह भाटी,केदारलाल चांडक,प्रभूदयाल सोलंकी,रामदेव महाराज,जेठाराम लखेसर,सोहनलाल सुथार,सुरजाराम माहर,घनश्याम महाराज,नेमाराम बडगुजर,वीरेन्द्र सिंह राजपुरोहित,राजकुमार मोदी,श्यामसुन्दर सोलंकी,बजरंग पेड़ीवाल,भूरसिंह, महेश मोदी,भंवरलाल कुम्हार,रेवन्तराम,भैरूसिंह,अशोक कुमार,भूराराम,चुन्नीलाल,लाल नायक ,लालाराम कुमावत ,तोलाराम कुमावत ,श्यामसुन्दर कठातला ,कैलाश पंचारिया ,भैराराम टाक,रामेश्वरलाल गेधर,नंदू महाराज,रूपाराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण धरने का समर्थन कर विरोध दर्ज करवा रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |