महिला ने युवती को बहला-फुसलाकर अपने परिचित को बेच दिया






बीकानेर। जिले में महिलाओं पर लगातार दुष्कर्म, अपहरण, हत्या व बेचना के मामले प्रकाश में आ रहे है। अब तक दर्जनों मामले सामने आ चुके है। जिले के लूणरनसर तहसील का मामला प्रकाश में आया है जहां एक महिला ने एक युवती को बहला- फुसलाकर ले जाकर अपने परिचित को बेच दी। इस संबंध में पीडि़ता ने पांच नामजद सहित सात-आठ जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मामला लूनकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां मामले की जांच लूनकरणसर सीओ गिरधारीलाल ढाका कर रहे है। पीडि़ता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी जान-पहचान की महिला रोशनी उसे बहला-फुसलाकर प्रभुदयाल के घर ले गई। उसके बाद प्रभुदयाल ने पीडि़ता को मोकलसर निवासी लिछमणराम उर्फ पप्पु को बेच दिया। जहां लिछमणराम ने पीडि़ता से कागजों पर हस्ताक्षर करवाए और फोटो खिंचवाए। उसके बाद आरोपी लिछमणराम ने पीडि़ता को अपने घर में बंधक बनाकर बलात्कार किया। पुलिस ने पीडि़ता की ओर से दी गई रिपोर्ट के अनुसार आरोपितों के खिलाफ धारा 370, 376, 323, 120बी व एसी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज जांच शुरू की।


