महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग लड़की को भगाया





बीकानेर। लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में लड़की के पिता ने पुलिस थाने में हाजिर होकर महिला सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 12 सितंबर को बादल पुत्र महेन्द्र सिंह, सुखराम, मलकीत, गुरमीत पुत्रगण महेन्द्र बावरी व राधा पत्नी मलकीत ने उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गए। परिवादी ने आरोप लगाया है कि पुत्री के साथ-साथ 8 हजार रुपए नकद, कानों के सोने के बाले, एक पायजेब, चांदी के कड़ले आदि भी चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई भीमसिंह को सौंपी है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



