
10वीं बोर्ड परीक्षा में महिला मंडल स्कूल के विद्यार्थियों का परचम






खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्री बीकानेर महिला मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 10वीं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। हर साल की भांति इस बार भी श्री बीकानेर महिला मंडल स्कूल के विद्यार्थियों ने कक्षा 10वीं में अपना परचम लहराया। शाला निदेशक गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि शाला के विद्यार्थियों जैसमिन जेना 80.50 प्रतिशत, खुशी मोदी 73.17 प्रतिशत एवं एंजलिना 70.83 प्रतिशत अंक हासिल किए। राठौड़ ने बताया कि विद्यालय में लगातार चल रही टेस्ट सीरीज, मैनेजमेंट एवं शिक्षिको की मेहनत के चलते एकबार फिर परिणाम शानदार रहा। राठौड़ ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।


