महिला को जान से मारने का प्रयास





बीकानेर। दहेज के लिए जान से मारने का प्रयास करने के आरोप में महिला थाना पुलिस ने चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गोर्वधनराम माली निवासी पडि़हार आईस फैक्ट्री के सामने वार्ड नंबर 22 भीनाशहर ने पुलिस को बताया कि उसने पुत्री मीना का विवाह जोगेंद्र और पदमा उर्फ बाला का विवाह तेजकरण से 19 फरवरी 2007 को किया। शादी में हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया। बावजूद शादी के बाद ससुर तुलसाराम पंवार, सास ममोल व दोनों के पति दहेज में दस लाख रुपए देने की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर आरोपियों ने दोनों पुत्रियो को 23 जून 2019 को घर से निकाल दिया। दोनों ने पिता को बताया कि आरोपियों ने उन्हें जहर देकर मारने का प्रयास किया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |