महिला के साथ जेठूते ने किया दुष्कर्म





बीकानेर। नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में 30 वर्षीय महिला को उसके के घर में किराए पर रहने वाले युवक द्वारा दुष्कर्म करना व अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर ब्लेकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़ता ने नयाशहर पुलिस थाने में नामजद युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने बताया कि युधिष्ठर पुत्र बीरबलराम तर्ड 25 दिसंबर 2016 से उसके घर में किराएदार के रूप में रह रहा था, पीडि़ता का आरोप है कि रात को डेढ़-दो बजे के आस-पास उसकी नींद खुली तो पाया कि आरोपी उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। पीडि़ता ने आरोपी का विरोध किया तो आरोपी ने मुंह दबा दिया और अपने मोबाइल में उसकी अश्लील फोटो व वीडियो बना ली। उसके बाद आरोपी ने पीडि़ता को घटना के बारे में किसी नहीं बताने की धमकी देते कहा कि अगर किसी को बताया तो वीडिया व फोटो वायरल कर मुंह काला करवा दूंगा। आरोपी युधिष्ठर इसी फोटो व वीडियो के जरिए उसके साथ निरंतर दुष्कर्म करता रहा। पीडि़ता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है आरोपी उसके जेठ का बेटा है। पीडि़ता का आरोप है कि आज से तीन माह पूर्व युधिष्ठर ने उसके इच्छा के विरुद्ध संबंध बनाना चाहा तो उसने आत्महत्या करने की धमकी दी। इस धमकी के बाद आरोपी ने पीडि़ता को कहा कि आज के बाद ऐसी हरकत उसके साथ वह नहीं करेगा। उसके बाद आरोपी युधिष्ठर घर खाली कर चला गया और बोलकर गया कि फोटो व वीडियो डिलीट कर दिए है अब वह परेशान नहीं करेगा। पीडि़ता का आरोप है कि घर को खाली करने के एक माह बाद आरोपी का फोन आया और बोला कि उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने होंगे। इस पर पीडि़ता ने साफ मना कर दिया। पीडि़ता की रिपोर्ट पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 376(2)(एफ)(एन), 292 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ कर रहे है।

