महिला का रास्ता रोककर की लज्जा भंग

महिला का रास्ता रोककर की लज्जा भंग

बीकानेर। महिला का रास्ता रोककर उससे उसका पुत्र छीनने व मारपीट कर लज्जाभंग करने का मुकदमा नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है।इस संबंध में परिवादिया ने सात नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल वेदपाल कर रहे है। परिवादिया नेपुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि एक फरवरी को शाम सात बजे वह अपने पुत्र के साथ चाची के घर जा रही थी। इसी दरम्यिान सामने से जफरुनिशा, शबनब, सब्बो, सोफिया, ऐजाज अहमद, बीलाल अहमद, रफीक अहमद, इशरत, मोलाबक्श ने उसका रास्ता रोक लिया और उससेउसके पुत्र को छीनने लगे। आरोप है कि मोलाबक्श उसके पुत्र को छीनकर ले जाने लगा तब पीडि़ता ने विरोध तो मोलाबक्श व सभी ने उसकीलज्जाभंग करने के उद्देश्य से उसकी चोटी पकड़कर नीचे गिरा दिया और लात-मुक्कों से मारपीट की। परिवादिया ने बताया कि वह अपने बच्चे कोकिसी तरह छुड़ाकर वहां से भागकर घर आ गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। लेकिन आरोपित पीछे-पीछे उसके घर आ पहुंचे जिन्होंनेउसके घर के दरवाजे को तोडऩे की कोशिश की, जो उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि ये लोग कभी भी उसके पुत्र का अपहरण कर सकते है। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 323, 341, 354, 143 के तहतमामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |