
शिव मंदिर में महेश्वरी समाज द्वारा केसर के दूध से किया रुद्राभिषेक






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर कस्बे में मुख्य बाजार शिव मंदिर में महेश्वरी समाज द्वारा केसर के दूध से रुद्राभिषेक किया गया महेश नवमी के पर्व पर। साल में एक बार समाज द्वारा मनाया जाता है यह पर्व।श्री माहेश्वरी समाज लूनकरणसर की ओर से गुरुवार को महेश नवमी पर्व समारोह पूर्वक मनाया गया!
समाज की सुख समृद्धि की कामना की गयी!
लूणकरणसर सभा अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर भराड़िया के साथ नवयुवक मण्डल अध्यक्ष हरीश लखोटिया एवं श्री बाबा रामदेव गौशाला अध्यक्ष जेठमल जी मुंधडा, सुरेश जी डुढाणी, नरेंद्र जी बूब,भंवर जी करवा,नारायण जी भंसाली,अरुण जी राठी,महेश बूब,नरेंश लखोटिया,नरेंद्र पिरतानी,दीपक लखोटिया,मुकेश राठी,पियूष सारडा और सभी समाज के बंधुओ के साथ भगवान शिव की वंदना की गयी.


