कोलायत तहसील माहेश्वरी सभा का किया गया गठन

कोलायत तहसील माहेश्वरी सभा का किया गया गठन

कोलायत तहसील माहेश्वरी सभा का किया गया गठन
बीकानेर। कोलायत तहसील माहेश्वरी सभा के प्रथम गठन के अवसर पर विभिन्न गांवों के गणमान्य समाज बंधुओं ने कोलायत में दम्माणी धर्मषाला के पास हुई बैठक में हिस्सा लिया। अनेक समाजबंधुओं ने इस अवसर पर समाज को एकजुट करने और माहेष्वरी समाज द्वारा समाजोत्थान के लिये चलाई जा रही योजनाओं को सभी बंधुओं तक पहुंचाने के उद्देष्य से कोलायत तहसील माहेष्वरी सभा का नवगठन किया। इस बैठक में श्री प्रभुदयाल मूंधड़ा कोलायत को अध्यक्ष, श्री भागीरथ बागड़ी, झझु को उपाध्यक्ष, श्री राधाकिशन राठी गजनेर को सचिव, श्री अर्पित मूंधड़ा अक्कासर को संगठन सचिव व श्री विष्णु रतन राठी बज्जू को कोषाध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया। चुनाव पर्यवेक्षक श्री गोपी किशन पेड़ीवाल व श्री अश्विनी पच्चीसीया ने पूर्ण प्रक्रिया को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बद्रीनारायण जी मूंधड़ा – कोलायत, ओम प्रकाश करनानी – बीकानेर, बाबूलाल मोहता – सिन्थल, बीकानेर जिला माहेष्वरी सभा के अध्यक्ष श्री ललित झंवर नोखा से, श्री भंवरलाल बाहेती नोखा से, रघुवीर झंवर – बीकानेर, मदनमोहन सारड़ा – उदयरामसर, हरिकिशन भूतड़ा – गुड़ा, प्रोफेषनल सेल अध्यक्ष पंकज चांडक, रामेष्वर लाल भूतड़ा गडिय़ाला से विषेष रूप से उपस्थित थे। यह जानकारी सामाजिक योजना मंत्री रघुवीर झंवर ने प्रदान की।
बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष ललित झंवर ने सभी का आभार व्यक्त किया और आगामी कार्यों के लिए सभी को शुभकामनाएँ दीं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |