Gold Silver

लूणकरणसर बार एसोसिएशन के दोबारा अध्यक्ष बने महेंद्र चौधरी

खुलासा न्यूज़ बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। 16 फरवरी को बार एसोसिएशन लूणकरणसर की मीटिंग बार रूम में की गई जिसकी अध्यक्षता महेंद्र सिंह चौधरी ने की थी। बार एसोसिएशन लूणकरणसर ने सर्वसम्मति से पुनः अध्यक्ष महेंद्र सिंह चौधरी को बनाया इसमें सभापति रामेश्वर लाल भादू ओंकार प्रसाद शर्मा जुगल किशोर सारस्वत महिपाल सारस्वत नेतराम सियाग रामलाल गोदारा सबीर मोहम्मद प्रताप सिंह कोचर विक्रम सिंह बीरबल राम हुड्डा लालचंद थ्योरी सलीम अली नरेश बिश्नोई अशोक सारस्वत मनोज कुमार जाखड़ धनपत गौंड वह अन्य अधिवक्ता गण मौजूद थे। सभी अधिवक्ताओं ने नए अध्यक्ष को बधाई दी।

Join Whatsapp 26