
माहे रमजान का चांद दिखा, लोगों से घर में रहकर इबादत करने की अपील






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। माहे रमजान का चांद आज बादलों की लुका छुपी के बाद दिखा है चांद दिखने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को रमजान मुबारकबाद दी । इसी बीच मक्का मस्जिद के अधीक्षक मोहम्मद अब्दुल कादिर सिद्दीकी ने दुनिया भर के मुसलमानों से घर में रहकर इबादत करने की अपील की है।
शहर काजी ने सभी जिले वासियों को माहे रमजान की मुबारकबाद दी साथ ही लोगों से अपील की कि घर में बैठकर नमाज और इबादत करें किसी इफ्तार पार्टी में न जाये न क्योंकि कोरोना महामारी के रूप में पैर पसार रहा है ऐसे में मस्जिदों में न जाकर घर मे इबादत करे साथ ही सरकार की गाइडलाइन का पालन करें


