
कोरोना में कर्णवीर बनके उभर रहे है महावीर:भाटी





बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर जहां प्रशासनिक अमला अपने स्तर पर जरूरतमंदों को सहयोग कर रहा है,वहीं यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका भी शहर के लिये कर्णवीर बनकर उभरे है। रांका ने शहर को कोरोना संक्रमण करवाने के लिये हाइपो क्लोराईड करवा रहे है,तो जरूरतमंद को खाने की व्यवस्था कर रहे है। जिसकी न केवल शहरवासी बल्कि भाजपा के कार्यकर्ता,पार्षद व पूर्व पार्षद भी जमकर तारीफ कर रहे है और उनका आभार जता रहे है। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी व वार्ड 39 के पार्षद जितेन्द्र सिंह भाटी ने भी महावीर रांका की टीम द्वारा उनके वार्ड में हाइपो क्लोराईड का छिडकाव करवाया। इस मौके पर विक्रम व जितेन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि महावीर रांका ने अपने ट्रस्ट की ओर से समय समय पर जो कार्य किये है वास्तव वे अनुकरणीय है।


