Gold Silver

महात्मा गांधी उच्च प्राथमिक विद्यालय व पशु चिकित्सालय का किया शुभारंभ

लूणकरणसर बीकानेर । राज्य सरकार की ओर से हाल ही में ग्राम सहजरासर में नव क्रमोन्नत महात्मा गांधी उच्च प्राथमिक विद्यालय व पशु चिकित्सालय का गुरुवार को पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने पट्टीका अनावरण कर लोकार्पण किया । इस अवसर पर पूर्व मंत्री बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण अंचल के सरकारी विद्यालयों को क्रमोन्नत किया जा रहा है उन्होंने कहा कि शाला क्रमोन्नत होने से गांव की छात्राओं को शिक्षा से वंचित नहीं होना पड़ेगा

पूर्व प्रधान गोविन्दराम गोदारा ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार गरीब किसान और आम आदमी के आर्थिक उत्थान के लिए काम कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच आशा देवी चौहान ने की ।

इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पतराम गोदारा सरपंच प्रतिनिधि बुधराम मेघवाल राजपुरा हुड्डान सरपंच मोहनराम सारण कुजटी सरपंच श्रवणराम मूण्ड कालू सरपंच प्रतिनिधि दौलतराम डोगीवाल पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोतीराम मेघवाल पूर्व सरपंच रामदयाल गोदारा उपसरपंच पूरनाथ धनाराम सोनी पूर्व सरपंच नत्थीराम सीवर जीएसएस अध्यक्ष हिम्मताराम सारस्वत हसेरां जीएसएस अध्यक्ष हरजीराम सारण पूर्व जीएसएस अध्यक्ष खेताराम गोदारा डॉक्टर कुलदीप चौधरी डॉक्टर विजय कालूराम गोदारा हीराराम कुलड़िया रामेश्वर नायक मोटाराम मेघवाल मुखराम सारण कोडाराम शर्मा भागीरथ गोदारा रामप्रताप गोदारा राजू नाई हेतराम गोदारा पन्नाराम जाखड़ किशन सिंवर गोपाल मूण्ड किशननाथ ओम नायक ओम शर्मा अध्यापक नारायण गोदारा चुनाराम सारण रामेश्वर सियाग बाबूलाल शर्मा सम्पतदास महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल के प्रधानाध्यापक गगनदीप कौर शिक्षक सम्पत गोदारा सहित शाला स्टाफ ग्रामीणजन व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे मंच संचालन राजू चौहान ने किया ।

Join Whatsapp 26