
लो ट्रेलर के साथ आ गई महारानी 3 की रिलीज डेट, इस तारीख को हो रही है रिलीज






लो ट्रेलर के साथ आ गई महारानी 3 की रिलीज डेट, इस तारीख को हो रही है रिलीज
नई दिल्ली: हुमा कुरैशी की महारानी ओटीटी दुनिया की सबसे चर्चित वेब सीरीज में से एक है। अब तक महारानी के दो सीजन आ चुके हैं, जो दर्शकों को भरपूर प्यार मिला है।पॉलिटिक्स ड्रामा से भरपुर हुमा कुरैशी की इस वेब सीरीज का दर्शक काफी वक्त से तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब महारानी 3 का इंतजार खत्म हो गया है। इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है साथ ही यह भी पता चल गया है कि हुमा कुरैशी की यह चर्चित वेब सीरीज कर रिलीज होने वाली है। महारानी 3 अगले महीने 7 मार्च ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज होगी। इस वेब सीरीज के ट्रेलर की शुरुआत रानी भारती यानी हुमा कुरैशी से होती है।जिस पर अपनी पति की हत्या का आरोप है। इसके बाद महारानी 3 के ट्रेलर में एक के बाद एक सभी किरदारों को दिखाया गया है।वेब सीरीज अपने किरदारों के अलावा शानदार डायलॉग्स के लिए भी जानी जाती है।महारानी 3 के ट्रेलर में हुमा कुरैशी का डायलॉग- ‘बंदूक कमजोर लोग चलाते हैं, समझदार लोग दिमाग.’ हर किसी का दिल जीत लेगा।


