महाराणा प्रताप जयंती : गौरवशाली इतिहास का सम्मान बना रहे- रणधीर सिंह - Khulasa Online महाराणा प्रताप जयंती : गौरवशाली इतिहास का सम्मान बना रहे- रणधीर सिंह - Khulasa Online

महाराणा प्रताप जयंती : गौरवशाली इतिहास का सम्मान बना रहे- रणधीर सिंह

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  आज श्री क्षत्रिय युवक संघ के आनुषंगिक संगठन श्री प्रताप फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय गौरव महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर वर्चुअल माध्यम से जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदना गीत से हुई व श्री प्रताप फाउंडेशन के संयोजक महावीर सिंह जी सरवड़ी ने महाराणा प्रताप के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।

कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए पूर्व विधायक महाराज भिंडर रणधीर सिंह जी ने कहा कि हमारे इतिहास और महापुरुषों को लेकर टिप्पणियों पर समाज सजग होवें ताकि इस गौरवशाली इतिहास को पूरे विश्व मे पढ़ा जाता है उसका सम्मान बना रहे।

इस अवसर पर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव साहब राजेंद्र सिंह जी शाहपुरा ने बोलते हुए कहा कि प्रताप वे हैं जिनके मर्यादित व्यवहार के कारण अकबर के सेनापति रहीम खानखाना रहीम दास हो गया। वह एक विशिष्ट काल था और उस काल में मर्यादा के प्रतीक थे महाराणा प्रताप। उनको हम केवल योद्धा तक सीमित न करें।

बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ ने कार्यक्रम में बोलते हुए समाज के लिये आर्थिक पिछड़ा वर्ग आरक्षण पर बात रखी उन्होंने कहा आर्थिक पिछड़ा वर्ग आरक्षण पर राज्य सरकार ने उसमें आ रही बाधाओं को दूर करने का काम किया है जिससे प्रदेश के आर्थिक पिछड़ा वर्ग के युवाओं को बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने केन्द्र में भी इन विसंगतियों को दूर करने के विषय पर भाजपा के लोगों से सहयोग मांगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह जी भाटी ने कहा कि श्री क्षत्रिय युवक संघ व श्री प्रताप फाउंडेशन द्वारा यह बहुत सुंदर प्रयास है ऐसे कार्यक्रम बार बार आयोजित होते रहने चाहिये ताकि समाज मे सकारात्मक विचारों का प्रसार हो, उन्होंने कोरोना काल मे समाज के प्रत्येक व्यक्ति से आह्वान किया कि वो जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद को लेकर आगे आएं।

राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह जी खाचरियावास ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि हम सब समाज की बात को मजबूती से रखें। निराशा की अपेक्षा पुरुषार्थ करें, परिणाम भी प्रकट होगा। हमें महाराणा प्रताप के स्वाभिमानी जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये कि हम गलत के सामने कभी ना झुकें हमेशा सत्य के साथ खड़े रहें।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप नेताप्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह जी राठौड़ ने कहा कि महाराणा प्रताप सबको साथ लेकर चले थे, उनका पूरा जीवन अपनी प्रजा के सुख दुख के लिये समर्पित रहा। महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें इस नई लोकतांत्रिक व्यवस्था में भी सभी को साथ लेकर आने वाले इतिहास के लिये नये कीर्तिमान स्थापित करने होंगे।

केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेन्द्रसिंह जी शेखावत ने कहा कि इतिहास पर गौरव नहीं उसका अनुकरण करें। अपने इतिहास पर गौरव करने वाले समाज का पतन हो जाता है जबकि उससे शिक्षा लेकर उसका अनुकरण करने वाला समाज हर काल खंड में प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता है। अन्यों के लिए इतिहास तथ्य हो सकते हैं और उन्हें इस पर गर्व भी होता होगा लेकिन हमारे लिए वह हमारा शिक्षक है।

कार्यक्रम के अंत मे श्री प्रताप फाउंडेशन के संयोजक महावीर सिंह जी सरवड़ी ने महाराणा प्रताप के जीवन से जुड़ी कई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि जब योग्यता होते हुए भी महाराणा प्रताप की जगह उनके छोटे भाई का राज्याभिषेक हुआ तो प्रताप ने परिवार, समाज व राज्य में कलह को रोकने के लिये सहर्ष उसका त्याग करने का फैसला कर राज्य से रवाना हो गये थे। आज हमारे इतिहास के साथ लगातार छेड़छाड़ की जा रही है हमारे महापुरुषों को अन्य लोगों द्वारा छीनने का प्रयास किया जा रहा है जिसे विरुद्ध हमें सजग रहना होगा उसका प्रतिकर भी करना है लेकिन संयमित रहकर करना है, हमारी भाषा व हमारे काम का तरीका क्षत्रियोचित होने चाहिये।
कार्यक्रम का संचालन रेवंत सिंह पाटोदा ने किया। कार्यक्रम में श्री क्षत्रिय युवक संघ के संचालन प्रमुख लक्षण सिंह बेनिया का बास, श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के यशवर्धन सिंह झेरली, भाजपा प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, महेंद्र प्रताप सिंह गिराब, डॉक्टर जालम सिंह, गजेंद्र सिंह लूँछ आदि उपस्थित रहे

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26