
कोरोना पीडितों की सेवा के लिए आगे आया महाराजा गंगा सिंह विवि





खुलासा न्यूज, बीकानेर। राज्यपाल, राजस्थान एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र की पे़रणा एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी के आवाह् न पर महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर ने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए कोविड-19 के द्वितीय चरण में कोरोना पीडितों की सेवा हेतु राजकीय पी.बी.एम. चिकित्सालय, बीकानेर को 100 आॅक्सीजन कंसेंट्रेटर तथा आॅक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय के इस कदम से राजकीय चिकित्सालय में सुविधाएं और सुदृढ़ होगी। उल्लेखनीय है कि माननीय उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा दिनांक 29-04-2021 को पत्र के माध्यम राज्य के समस्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों से राजकीय चिकित्सालयों में चिकित्सीय उपकरण व आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु पे़रित किया है।
विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इस बाबत करीब 1 करोड़ रूपये की लागत से ये उपकरण खरीदने हेतु पी.बी.एम चिकित्सालय को अधिकृत किया गया है जिसका भुगतान विश्वविद्यालय के स्वयं के स्रोतो से अर्जित आय से किया जाएगा। प्रो. सिंह ने बताया कि इस हेतु विश्वविद्यालय द्वारा सक्षम स्वीकृति प्राप्त की ली गई है। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर राज्य का पहला विश्वविद्यालय है जिसके द्वारा जनता की सेवार्थ हेतु 1.00 करोड की राशि के चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध कराये जा रहे है।
विश्वविद्यालय कुलसचिव श्री संजय धवन ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा अपने शैक्षणिक कार्यो के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्वों को भी निर्वहन किया जाता रहा है। कोविड-19 के दौरान पूर्व में विश्वविद्यालय शिक्षकों एवं कार्मिकों द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग राशि समर्पित की गई थी ।

