Gold Silver

कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को महाराजा गंगासिंह ट्रस्ट अवार्ड देकर करेगा सम्मानित

खुलासा न्यूज,बीकानेर। भारत एक कृषि प्रधान देश हैं। देश की लगभग 50 प्रतिशत के उपर की आबादी खेती पर निर्भर हैं। पिछले कुछ सालों से देखा गया हैं कि खेती में लगातार नुकसान होने की वजह से किसान खेती से किनारा करते हुए नजर आ रहें हैं।बीकानेर के तत्कालीन महाराजा गंगासिंह कृषि व सिचाई परियोजनाएॅं लागु करने मे सदैव तत्पर रहते थें। आधुनिक बीकानेर के निर्माता और महाराजा गंगासिंह के भागीरथ प्रयासों ने सौ साल पहले ही मरुभूमि में पानी की कल्पना साकार कर दी। इन्ही प्रयासों से मरुभूमि में विश्व की सबसे बड़ी गंगनहर का जाल बिछाकर न केवल जल संकट से निजात दिलाई बल्कि धोरा धरती की तकदीर ही बदल दी।स्व. महाराजा गंगासिंह जी के कृषि के प्रति लगाव व किसानों के प्रति संवेदना तथा वर्तमान कृषि हालात को घ्यान में रखते हुए महाराजा गंगासिंह जी ट्ृस्ट की अघ्यक्षा पिं्रसेस राज्यश्री कुमारी जी ने वर्ष 2021-22 के लिए ट्ृस्ट द्वारा कृषि क्षेत्र में अवार्ड देकर समान्नित करने की धोषणा की हैं। जिसके तहद भूतपूर्व बीकानेर राज्य जिसमें चूरु, हनुमानगढ़ व गंगानगर जिले शमिल हैं,के कृषकों द्वारा कृषि क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए आवेदन आंमत्रित किए जा रहे हैं।आवेदन सफेद कागज पर सचिव महाराजा गंगासिंहजी ट्ृस्ट के नाम से किया जा सकता हैं जिसके साथ आवेदक अपने क्षेत्र में किया उत्कृष्ट कृषि कार्य का ब्यौरा जो कि सक्षम अधिकारी द्वारा सत्यापित किया गया हो, आधार कार्ड, एक फोटो तथा बैंक पास बुक की प्रति लगाकर  31 जनवरी 2022 तक ट्रस्ट कार्यालय में जमा करवा सकता हैं।

Join Whatsapp 26