
इस दिन देशनोक करणी मां के भक्तों को दी जाएगी 15 हजार किलो की महाप्रसादी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। तोलोजी का हाटड़ा (सींथल) के मौसूण परिवार की ओर से देशनोक के करणी माता मंदिर में सावन-भादवा महाप्रसादी का आयोजन किया जा रहा है। नववर्ष स्वागत के लिए 31 दिसम्बर की रात्रि को माता का जागरण व भक्ति संगीत संध्या और अगले दिन एक जनवरी को महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक अजय सोनी व अतुल सोनी ने बताया कि सावन-भादवा महाप्रसादी में 15 हजार किलो का हलुआ बनेगा। इसमें लगभग 1700 किलो घी, 80 क्विंटल चीनी , 50 किलो आटा और एक क्विंटल मेवा का इस्तेमाल किया जाएगा। मेवा में काजू ,किशमिश , खोपरा और बादाम बराबर मात्रा में शामिल किए जाएंगे।
सावन भादवा प्रसाद दो कड़ाह में बनाया जाता है एक कड़ाह में 9000 और दूसरे कड़ाह में 6000 किलो हलुआ बनेगा। हलुआ बनाने का काम शुक्रवार शाम से शुरू हो गया है । यह 30 और 31 दिसंबर तक चलेगा। 31 दिसंबर की शाम को हलुआ तैयार होगा। अगले दिन सुबह 7 बजे पंडित नरेंद्र मिश्र महाराज करणी माता मंदिर में पूजा करेंगे। यह पूजा सुबह 9:30 बजे तक चलेगी। सुबह 9:30 बजे भोग आरती के बाद हलुए का भोग लगाया जाएगा और उसके बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण शुरू कर दिया जाएगा। डिस्पोजल बर्तनों में प्रसाद को पैक करके मंदिर के अंदर एक स्थान पर रखा जाएगा और वहीं से इसका वितरण शुरू होगा।
अजय-अतुल सोनी ने बताया कि नए साल के पहले दिन सुबह से लेकर रात को 10 बजे तक प्रसाद का वितरण जारी रहेगा। इसके अलावा करणी माता के वंशजों को अलग से प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा नेहड़ी जी मंदिर और तेमड़ाराय मंदिर में भी पूजा अर्चना होगी। महाप्रसादी अपनों और मित्रजनों के साथ साथ माता के भक्तों को वितरित कर नए साल का स्वागत किया जाएगा।
इससे पहले नव वर्ष की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर की रात को जागरण शुरू होगा। यह जागरण करणी माता के निज मंदिर में होगा । इसके अलावा मंदिर के बाहर करणी सेवा सदन में भक्ति संगीत संध्या होगी। जिसमें प्रसिद्ध गायिका रमा देवी और उनके साथी कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। साथ ही जयपुर, सीकर, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर और अन्य स्थानों से भी गायकों को आमंत्रित किया गया है। बीकानेर और देशनोक के स्थानीय कलाकार भी भक्ति संगीत संध्या में सुर लहरियों से वातावरण को भक्तिमय बना देंगे।
सोनी ने बताया कि इन कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि हैदराबाद से कुंदनमल सोनी और बीकानेर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अशोक ओहरी होंगे। श्री करणी निजी प्रन्यास के अध्यक्ष बादल सिंह चारण ,उपाध्यक्ष सीतादान चारण व अन्य ट्रस्टी विशिष्ट अतिथि होंगे। भक्ति संगीत संध्या में भजन गायक भक्ति संगीत की सुर लहरियां छेड़ेंगे। भक्ति संगीत संध्या में स्थानीय के साथ साथ बाहर के कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है।


