
महनोत बने रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के अध्यक्ष





खुलासा न्यूज,बीकानेर। युवा समाजसेवी पवन महनोत को रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। क्लब के उपाध्यक्ष रघुवीर झँवर ने बताया कि साप्ताहिक साधारण सभा का आरंभ चार्टर अध्यक्ष विमल चांडक द्वारा इस प्रार्थना व चतुर्दिक कसौटी के साथ किया गया। इसके बाद उपाध्यक्ष रघुवीर झॅंवर द्वारा पवन महनोत जैन का नाम 2021-22 के अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया गया जिसका सभी सदस्यों ने पुरजोर समर्थन करके अनुमोदन किया। महनोत को मौजूद सदस्यों की सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। साथ ही सत्र 2019-20 का प्रतिवेदन पूर्व कोषाध्यक्ष व वर्तमान कोषाध्यक्ष को सामूहिक जिम्मेदारी देकर कार्यभार सौंपा गया। क्लब की साधारण सभा में पूर्व यूआईटी चेयरमैन श्री महावीर रांका, सचिव वीर आर्य, कोषाध्यक्ष मुरली पंवार, पूर्व अध्यक्ष तुलसीराम जाजड़ा, सुरेष राठी, गुलाब सोनी व शशि बिहाणी सहित अनेकानेक गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



