Gold Silver

राजस्थान में आज थमेगा तबादला का महाकुंभ

जयपुर। भजनलाल सरकार द्वारा तबादलों में दो दिन की छूट के बाद आज ट्रांसफर का महाकुंभ थमेगा। प्रदेश में जारी तबादला प्रक्रिया का आज अंतिम दिन है। ऐसे में सभी विभागों में सुबह से ही इच्छुक अधिकारी-कर्मचारियों की भागदौड़ लगातार बनी हुई है।हर कोई मनचाही जगह पर तबादले के लिए मंत्री और अफसरों के यहां अर्जी लगा रहे है। इसमें अधिकांश कर्मचारी वे जो पिछले एक-दो दिन में इधर से उधर हो चुके है। इसके बाद अब वो मौजूदा जगह पर ही पदस्थापन की चाह को लेकर एप्रोच लगा रहे है। आज देर रात तक अधिकांश विभागों में तबादला सूचियों की कवायद चलेगी। हालांकि अधिकांश मंत्रियों ने विवाद से बचने के लिए दूरी बनाई है।

Join Whatsapp 26