Gold Silver

महाजन थानाधिकारी व कांस्टेबल को लाइन भेजा, महिला की शिकायत के बाद एसपी का आदेश

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के महाजन में एक महिला के साथ अभद्रता की शिकायत के बाद महाजन थाना प्रभारी कश्यप सिंह व एक कांस्टेबल सुनील को जांच होने तक पुलिस लाइन में हाजिऱी के आदेश दिये गये हैं। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के अनुसार महाजन की एक महिला के खिलाफ सेक्सटॉर्सन की शिकायत आई थी। इस शिकायत की जाँच के लिए महिला को थाने बुलाया गया था, जिसके बाद महिला ने शिकायत दी है कि उसके साथ अभद्रता की गई। इस आधार पर जाँच के लिए थाना अधिकारी कश्यप सिंह व कांस्टेबल सुनील को एक बार लाइन में लगाया गया है। हालांकि जांच में सही पाये जाने पर वापस महाजन थाने में लगाया जा सकता है। फि़लहाल दोनों लाइन में उपस्थिति देंगे। एसपी के अनुसार मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Join Whatsapp 26