
महाजन पुलिस ने जब्त की नकदी, चैक पोस्ट पर की कार्रवाई






खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पुलिस द्वारा हर संदिग्ध गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। इसी बीच आज महाजन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकदी जब्त की है। यह कार्रवाई अरजनसर चैक पोस्ट पर की गई। जहां पर एक व्यक्ति से पूछताछ की गयी और तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान 2 लाख 10 हजार रूपए मिले। जब व्यक्ति द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तो पुलिस ने नकदी जब्त कर ली। महाजन पुलिस द्वारा लगातार नाकाबंदी के दौरान नकदी जब्त की जा रही है। साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों की संघन तलाशी ली जा रही है।


