
महाजन पुलिस की कार्रवाई, 26 प्रकरणों में जब्त अवैध शराब का किया निस्तारण







खुलासा न्यूज, बीकानेर। महाजन पुलिस ने 26 प्रकरणों में जब्त अवैध शराब का निस्तारण करवाया गया। बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश सान्दु के निर्देशन में तथा लूणकरणसर सीओ नरेद्र कुमार पुनिया के निकटतम सुपरविजन में महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह मय जाप्ता द्वारा पुलिस थाना महाजन जिला बीकानेर के मालखाना में रखी अवैध शराब के 26 प्रकरणों मे जब्त शुदा 220 लीटर देशी शराब, 29.25 लीटर बीयर व 05 लीटर अंग्रेजी शराब कुल 254,25 लीटर अवैध शऱाब का निस्तारण जिला आबकारी अधिकारी डॉ. रशमी जैन सहायक अधिकारी भीमगिरी द्वारा कार्यालय आबकारी निरोधक दल बीकानेर परिसर में उक्त 26 मुकदमात में जब्त शुदा अवैध शराब का नियमानुसार निस्तारण किया जाकर जब्त शुदा अवैध शराब को नष्ट किया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह, हैड कांस्टेबल सुरजाराम, कांस्टेबल हरिसिंह शामिल रहे।

