
गन्ने के रस से किया महादेव का अभिषेक, संध्या आरती में हुआ फूलों से श्रृंगार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। सुदर्शन नगर सेक्टर बी-5 स्थित शिव वाटिका में सावन के तीसरे सोमवार को सोमेश्वर महादेव मंदिर में गन्ने के रस से महादेव का अभिषेक किया गया। मंदिर के अध्यक्ष सुमेश शर्मा ने बताया कि सुबह से ही श्रद्धालुओं की दर्शन के लिए भीड़ लगी रही। संध्या आरती में भगवान शिव का फूलों से श्रृंगार किया गया। हरीश स्वामी, भरत गुवालनी, सुब्रत पाण्डेय, विजय जोशी सभी मोहल्ले वासी संध्या आरती में शामिल हुए।


