भोलेश्वर महादेव में हुई महाआरती, महंत विमर्शानंद महाराज रहे मौजूद

भोलेश्वर महादेव में हुई महाआरती, महंत विमर्शानंद महाराज रहे मौजूद

भोलेश्वर महादेव में हुई महाआरती, महंत विमर्शानंद महाराज रहे मौजूद

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। सावन माह की पवित्रा एकादशी पर सच्चियाय ज्योतिष संस्था द्वारा रामपुरिया हवेली के पास स्थित भोलेश्वर महादेव मंदिर में महाआरती का आयोजन किया। लालेश्वर महादेव मंदिर के महंत विमर्शानंद महाराज के सानिध्य में 151 दीपक से महादेव की आरती की। इस दौरान महादेव को अर्द्धनारीश्वर रूप का श्रंगार किया। संस्था से जुड़े ज्योतिषाचार्य पंडित अशोक रंगा ने बताया कि पंडित भरत रंगा, अजय, अक्षय द्वारा पिछले एक महीने से सवालखी पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा है। महाआरती के बाद महंत विमर्शानंद जी महाराज ने उपस्थित लोगो को जीवन का गूढ़ रहस्य बताया।

उन्होंने कहा कि आजकल की पीढ़ी अलग रास्ते पर चल रही है इसलिए माता पिता और गुरु की जिम्मेवारी है की उनको सही मार्ग बताए। महाराज ने कहा कि जिस घर में प्रतिदिन सत्संग, माता पिता का सम्मान, भाइयों में राम भरत सीता की तरह प्रेम हो, जिस घर में देव ऋषि पितृ मनुष्य भूत यज्ञ हो वही घर परिवार सफल होता है। इस दौरान महंत विमर्शानंद जी ने मौजूद लोगों से नशा छोड़ने तथा दहेज नहीं लेने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर बनवारी, गोविंद, प्रद्युम्न, अभिषेक, यश, संदीप, अभय, दीपक, लक्ष्मण, पूजा, सन्नू ज्योति, राधिका, भावना, मधु, प्रियंका, सरस्वती सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90000 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 116000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90000 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 116000 |