महाजन पंचायत समिति बनाने को लेकर ग्रामीणों ने कलक्टर को दिया ज्ञापन

महाजन पंचायत समिति बनाने को लेकर ग्रामीणों ने कलक्टर को दिया ज्ञापन

बीकानेर। राज्य सरकार के आदेशानुसार राजस्थन में ग्राम पंचायत, पंचायत समितियां का पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन, नवसजृजन का कार्य चल रहा है। इसको लेकर महाजन ग्रामवासियों की मांग है कि महाजन को पंचायत समिति का दर्ज दिया जाये। इसके लिए उपखण्ड अधिकारी लूनकरणसर को आपत्तियां दे दी गई है। सरकार के नियमों के अनुसार मरुस्थलीय जिला बीकानेर में ४० से अधिक ग्राम पंचायत होने पर तथा १.५० लाख जनसंख्या होने पर पंचायत समिति को पुनर्गठित किया जाये और नवसृजित पंचायत समिति को पुनर्गठित किया जाये और नवसृजित पंचायत समिति में २० से अधिक पंचायत रखी जाये। इस संबंध में कस्बा महाजन के परिवृत्त क्षेत्र की ग्राम पंचायतों को शामिल करते हुए नई पंचायत समिति महाजन का गठन किया जा सकता है।

https://youtu.be/MKzWsOiTxPM

 

एडवोकेट किसन पारीक ने बताया कि महाजन कस्बे का ऐतिहासिक महत्व है राष्ट्रीय राजमार्ग १५ वर्तमान ६२ पर स्थित है जो जिला मुख्यालय बीकानेर और उपखंड मुख्यालय लूनकरणसर से राष्ट्रीय से जुडा हुआ है। पंचायत समिति भवन के लिये पर्याप्त भूमि उपलब्ध हे महाजन पहले से ही उपतहसील कार्यालय स्थापित है। कस्बेवासियों ने अपनी मांग को लेकर सोमवार को महाजन को पंचायत समिति बनाने को लेकर क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम से मिले । प्रतिनिधमंडल में एडवोकेट कृष्ण कुमार पारीक, सावन पुरोहित, पूनम गुर्जर,कमल संस्कृता, रामकिशोर स्वामी, माणक चंद प्रजापत, विकास ओझा,हरिराम शर्मा सहित अन्य ग्रामीण भी शामिल थे।

विडियों: राजेश छंगाणी

Join Whatsapp 26