[t4b-ticker]

उदय गिरी जी महाराज की महा आरती और गर्म और ऊनी पोशाक ओढ़ाए बड़ी संख्या में भक्त हुए शामिल

बीकानेर 10 जनवरी l श्री उदयगिरि जी महाराज की समाधि में स्थित उदयगिरि की की मूर्ति को आज गर्म,ऊनी कपड़े पहनेए गत वर्ष जून में बाबा जी की मूर्ति की स्थापना की गई थी उसके बाद प्रथम बार सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए भक्त लोगों द्वारा बाबा जी को गर्म शाल और महादेव जी को भी गर्म शॉल अर्पित कर गयाl समाजसेवी और उदयगिरि जी महाराज के भक्त सी. के. हर्ष ने बताया कि मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सर्दी के मौसम को देखते हुए बाबा जी के गर्म कपड़े पहने गए हैं चं चंद्रेश हर्ष ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान में जंगल प्रदेश और मरुधरा के रूप में विख्यात बीकानेर की पावन धरा से जुड़े उदयगिरि जी महाराज ने आज से करीब डेढ़ सदी पूर्व समाधि ली थी उन्होंने अपने जीवन काल में आध्यात्मिक साधना तपोवल और शिव उपासना के बल पर समाज को लोक कल्याण और मानव सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दीl समाधि के पंडित करणी दान हर्ष ने बताया कि सुबह शाम बाबा जी की पूजा अर्चना के बाद देर रात भस्म आरती की जाती है समाधि से जुड़े घनश्याम हर्ष ने बताया कि कि आज भी सैकड़ो वर्षों बाद उदयगिरि जी महाराज जैसे योगी और युग पुरुष के सिद्धांत और आदर्श की पालन करते हुए बड़ी संख्या में भक्तगण सुबह से देर रात तक दर्शन को पहुंचते हैंशनिवार की शाम बाबा जी के मां आरती की गई तथा उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया इस अवसर पर डॉ प्रकाश चंचल हर्ष और नंदकिशोर व्यास, दाऊ लाल सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Join Whatsapp