[t4b-ticker]

मगरे के शेर भाटी का वर्चस्व कायम, समर्थकों ने लगाए भाटी जिंदाबाद के नारे, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के पंचायत चुनावों में मगरे के शेर, कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी का एक बार फिर से वर्चस्व कायम रहा। भाटी के मेहरबानी वाले के सिर प्रधानी का ताज रहा। भाटी को कोलायत में उन्हें बोर्ड बनवाने में कामयाबी नहीं मिली। लेकिन बज्जू खालसा में बहुमत हासिल करने वाली कांग्रेस को राजनीतिक पटखनी देते हुए अपने तीन समर्थकों के साथ कांग्रेस के बागी को प्रधान बनाया। बज्जू में भाटी द्वारा प्रधान बनाए जाने पर उनके प्रशंसकों में खुशी सातवें आसमान पर है। बज्जू में उनके कार्यकर्ताओं व प्रशंसकों ने देवीसिंह भाटी जिंदाबाद के नारों से गूंजायमान कर दिया।

https://www.youtube.com/watch?v=63e6TwCFRPc

Join Whatsapp