
खुलासा मेगा ट्रेड फेयर का शानदार आगाज, बड़ी संख्या में लोगों ने पहले दिन उठाया मेले का लुत्फ







खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । सादुल क्लब मैदान में रविवार को खुलासा मेगा ट्रेड फेयर का शुभारम्भ जि़ला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने ने किया । ट्रेड फेयर में स्टॉल आकर्षण के केंद्र रहे। महिलाओं ने आर्ट फिशीयल की दुकानों पर अपनी पसंद की ज्वेलरी खरीदी। इसके अलावा रोजमर्रा की चीजें की स्टॉल पर महिलाओं की भीड़ रही।
उद्घाटन समारोह के यह बने साक्षी
उद्घाटन समारोह में संभव अस्पताल से सुरेंद्र कुमार नांगल व टी॰एन॰ ज्वेलर्स से रेवंतराम जाखड़, करण प्रताप सिंह सिसोदिया , पापा प्लीज़ से शोरूम से शेखर कामरा, देवेंद्र सिंह हाडला, औंकार सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।
फेयर में एक ही छत के नीचे हर तरह के उपयोगी उत्पाद उपलब्ध
खुलासा न्यूज पोर्टल व बालाजी इवेंट कंपनी की ओर से आयोजित मेगा ट्रेड फेयर मेले में लकी ड्रॉ से भी आकर्षक इनाम जीत सकेंगे। ट्रेड फेयर में लोग परिवार सहित खरीददारी के साथ-साथ मनोरंजन का आनंद ले सकेंगे। फेयर में एक ही छत के नीचे हर तरह के उपयोगी उत्पाद उपलब्ध है। मेगा ट्रेड फेयर में लोग सपरिवार खरीदारी के साथ-साथ मनोरंजन का आनन्द ले सकेंगे। जिसमें इलेक्ट्रानिक उत्पाद, कृषि संबंधी यंत्र, ऑटोमोबाइल्स, प्रोपटी, हैण्डलूम, हैण्डीक्राफ्ट, आर्ट फिशीयल ज्वैलरी, पुस्तके व खाने पीने की अलग अलग वैरायटी की स्टॉल लगेगी।
हर तरह का फास्टफूड उपलब्ध
मेले में आने वाले लोगो के लिए विशाल फ़ूड जोन के अनेक प्रकार के लजीज व्यंजनों का जायजा उपलब्ध है। खाने-पीने के लिए विशेष फ़ूड जोन में मुम्बई की भेलपुरी, दिल्ली के छोले-कुल्चे, चाउमीन, पिज्जा, बर्गर, इडली, सांभर, डोसा, पावभाजी, अजमेर की कढ़ी, छोले भटूरे, आइसक्रीम आदि लजीज व्यंजन उपलब्ध करवाये गए है।
बड़ी संख्या में लोगों ने पहले दिन उठाया मेले का लुत्फ
शहरवासियों के लिए कई तरह के झूले लगाए गए है । इनमें ब्रेक डांस, कोलम्बस, ड्रैगन, कटर पिलर, कार, जीप, बाउंसी, मिक्की माउस, वाटर बोट, हेलीकॉप्टर आदि बच्चों और युवाओं को काफी पसंद आ रहे है । बड़ी संख्या में लोगों ने पहले दिन मेले का लुत्फ उठाया ।
अधिक जानकारी के लिए कीजिए सम्पर्क कुशाल सिंह मेड़तिया 7665 980000, ओंकार 7014748839, शिव भादाणी 9929669830 पर संपर्क कर सकते है ।


