Gold Silver

माफिया चोरी-छिपे कर रहे अवैध खनन, सबसे ज्यादा बीकानेर में चोर रास्ते, अब यहां उठाए जाएंगे सख्त कदम,

माफिया चोरी-छिपे कर रहे अवैध खनन, सबसे ज्यादा बीकानेर में चोर रास्ते, अब यहां उठाए जाएंगे सख्त कदम,
बीकानेर। राजस्थान में अवैध खनन परिवहन के 125 स्थानों को चिह्नित किया है। यहीं से माफिया चोरी छिपे बजरी समेत अन्य खनिज संपदा का दोहन करके ले जा रहे हैं। सबसे ज्यादा चोर रास्ते बीकानेर में है। इसके बाद जोधपुर, ब्यावर, गंगानगर शुमार है। यहां पुलिस और खनिज विभाग की नजरों से बचकर खनन माफिया चांदी कूट रहे हैं। अब इन रास्तों पर विशेष चौकसी बरती जाएगी। प्रतिदिन चैकिंग कर अवैध खनन को रोका जाएगा। इस समय अवैध खनन के चलते नदियों से बजरी निकाले जाने से वहां पत्थर नजर आ रहे हैं।
निदेशालय स्तर से बनाए छह सतर्कता दल व एसओजी टीम को आवंटित कार्य के अतिरिक्त खनिज विभाग के सभी स्तर के अधिकारी व कर्मचारी को निर्देशित किया है कि वे विशेष तौर से अवैध खनन के रास्ते व खनन क्षेत्र पर प्रतिदिन चैंकिग करेंगे। प्रतिदिन की कार्रवाई की सूचना अगले दिन सुबह 11 बजे तक निर्धारित प्रपत्र में अतिरिक्त निदेशक खान (सर्तकता) निदेशालय को भेजी जाएगी।
बीकानेर:चानी फाटा, सांखला फाटा, देशनोक नेडीजी मंदिर के पहले रास्ते पर, नाल से हुसैनसर टोल बाई पास शोभासर चौराहे पर, हाडला से करनीसर रोड पर अक्कासर के पास, हुसैनसर चौराहा, जयपुर रोड बाईपास चौराहा व मौखा तिराहा तहसील कोलायत।
बूंदी: धनेश्वर टोल प्लाजा, बरूंधन तिराहा व सत्तूर तिराहा।

Join Whatsapp 26