
मदुरै-बीकानेर सुपरफास्ट ट्रेन का समय बदला, दो अन्य ट्रेनों में भी बदलाव





बीकानेर। रेलवे ने मदुरै-बीकानेर सुपरफास्ट ट्रेन (madurai-bikaner-train) के संचालन में आंशिक बदलाव (time change) किया है। दक्षिण मध्य रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 6053 मदुरै-बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का इटारसी स्टेशन पर आगमन व प्रस्थान के समय में बदलाव (time change) किया गया है। अब यह गाड़ी मदुरै से रवाना होने के बाद रात 20.40 बजे इटारसी पहुंचेगी और 20.50 बजे वहां से रवाना हो जाएगी। पहले यह गाड़ी रात 20.10 बजे इटारसी पहुचती थी और 20.15 बजे रवाना होती थी। रेलवे ने यात्रियों से परिवर्तित समय (time change) का ध्यान रखने का आग्रह किया है।
इन दो गाड़ियों का भी समय बदला
दक्षिण मध्य रेलवे ने कुछ अन्य रेलगाड़ियों के समय में भी बदलाव किया है। गाड़ी संख्या 02704 सिकंदराबाद-हावड़ा दैनिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी सिकंदराबाद से रवाना होने के बाद पलासा सुबह 06.48 बजे पहुंचकर 06.50 बजे प्रस्थान, इच्छपुरम 07.28 बजे पहुंचकर 07.30 बजे प्रस्थान और ब्रहमपुर सुबह 07.55 पहुंचकर 08.02 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02664 तिरुचिरापल्ली-हावड़ा द्वि साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी हावड़ा से रवाना होने के बाद दोपहर 15.57 बजे पहुंचेगी और 16.02 बजे रवाना होगी। मदुरै-बीकानेर समेत सभी रेलगाड़ियों का शेष स्टेशनों पर आगमन-प्रस्थान का समय यथावत रहेगा।




