
मदरसा बोर्ड अध्यक्ष पहुंचे बीकानेर, हुआ भव्य अभिनंदन, देखें तस्वीरें





खुलासा बीकानेर। राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चोपदार शनिवार को बीकानेर पहुंचे। यहां जोधपुर बाईपास पर चोपदार समाज द्वारा मदरसा बोर्ड चेयरमैन का भव्य अभिनंदन किया गया। इसके बाद सादुलगंज, रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में मुस्लिम व चोपदार समाज द्वारा बोर्ड अध्यक्ष का स्वागत किया गया। इस दौरान पार्षद जावेद पडि़हार, पार्षद मनोज विश्नोई, माशूक अली, इमामुद्देन नागौरी, सलीम निर्बान, बार एशोसिएशन छतरगढ़ के अध्यक्ष एडवोकेट अजीज पँवार, जावेद निर्बान, अमजद निर्बान, समाजसेवी हनीफ नागौरी खाजूवाला, भँवर खान निर्बान, डॉ. मोहम्मद युसूब निर्बान, विशाल खत्री, राजू पँवार, शराफत मालावत आदि मौजूद रहे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |