मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायकों की जयपुर में बाड़ाबंदी, गहलोत के हाथों में कमान

मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायकों की जयपुर में बाड़ाबंदी, गहलोत के हाथों में कमान

जयपुर। मध्य प्रदेश में घटे सियासी घटनाक्रम के बाद अब सरकार बचाने और बनाने की कवायद शुरू हो गई। कांग्रेस के 19 विधायकों की ओर से इस्तीफे दिए जाने के बाद बचे हुए विधायकों में से कोई और टूटकर दूसरी ओर न जाए, इसके लिए बाड़ाबंदी का खेल शुरू हो गया है। इसके लिए कांग्रेस के विधायकों को मध्य प्रदेश से जयपुर भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि ये विधायक सुबह 11 बजे तक जयपुर पहुंच जाएंगे। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने के चलते ये स्थान मध्य प्रदेशका कांग्रेस विधायकों के लिए काफी महफूज माना जा रहा है। सूत्रों की माने मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायकों को दिल्ली रोड स्थित एक रिसोर्ट में ठहराया जाएगा। इस रिसोर्ट में पूर्व में महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायकों को भी ठहराया जा चुका है। बताया जाता है कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायकों के जयपुर में ठहराने का जिम्मा अपने विश्वस्त लोगों को दिया है। सूत्रों की माने तो मध्य प्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होने तक ये विधायक जयपुर में ही रुकेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी इन विधायकों से मुलाकात करने के लिए रिसोर्ट पहुंचेंगे। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उनके समर्थन में कांग्रेस के 19 विधायकों ने भी अपने इस्तीफे दिए हैं, जिसके बाद से कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है।

Join Whatsapp 26