मधु आचार्य प्रकाशन व शोध समिति व अभिलेख संरक्षण, अभिलेखागर समिति के सदस्य बने - Khulasa Online मधु आचार्य प्रकाशन व शोध समिति व अभिलेख संरक्षण, अभिलेखागर समिति के सदस्य बने - Khulasa Online

मधु आचार्य प्रकाशन व शोध समिति व अभिलेख संरक्षण, अभिलेखागर समिति के सदस्य बने

बीकानेर। रंगकर्मी व साहित्यकार मधु आचार्य ‘ आशावादी ‘ को संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली की शोध व प्रकाशन समिति के साथ अभिलेख संरक्षण व अभिलेखागर समिति का सदस्य बनाया गया है। अकादमी की साधारण सभा ने आचार्य का इन समितियों के लिए सर्वसम्मति से चयन किया है।
अकादमी अध्यक्ष संध्या पुरोचा ने बताया कि संगीत, नाटक, लोक नाट्य, वाद्य, लोक कलाओं पर नवीन शोध व उनके प्रकाशन का कार्य ये समिति करेगी। इसके अलावा अकादमी से प्रकाशित होने वाली पत्रिका, अन्य प्रकाशन का काम भी समिति के पास रहेगा। पुरोचा ने बताया कि कलाओं के अभिलेखों का संरक्षण व डाक्यूमेंटशन के महत्ती काम को दूसरी समिति करेगी। इन दोनों समितियों में आचार्य का मनोनयन पांच साल के लिए किया गया है। समिति शीघ्र ही अपनी पांच साल की कार्य योजना का निर्धारण करेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26