
सीबीएसई डब्ल्यूएसओ की 69वीं शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बीकानेर के माधव त्यागी का चयन




सीबीएसई डब्ल्यूएसओ की 69वीं शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बीकानेर के माधव त्यागी का चयन
बीकानेर के माधव त्यागी सी बी एस ई डब्ल्यू एस ओ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ मेंआयोजित हुई 69 वीं शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बास्केटबॉल में राजस्थान से एक मात्र प्रतियोगी बी बी एस स्कूल से चयनित हुए । जिसमे बास्केटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त कर बीकानेर जिले का नाम रोशन किया।



