छात्रों को योगाभ्यास कराया, विद्यार्थियों को योग के लिए प्रेरित किया

छात्रों को योगाभ्यास कराया, विद्यार्थियों को योग के लिए प्रेरित किया

बीकानेर. जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल के सीनियर विंग के कोऑर्डिनेटर रविंद्र भटनागर ने बताया कि विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने योग दिवस के अवसर पर विद्यालय के हरी.भरी घास के स्पोर्ट्स ग्राउंड तथा ऑडिटोरियम में योगाभ्यास किया। विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका उमा मल्होत्रा ने छात्र.छात्राओं को योगाभ्यास करवाया। विद्यालय के सीनियर विंग के विद्यार्थियों को फिजिकल एजुकेशन के अंतर्गत पाठ्यक्रम में योगाभ्यास करवाया जाता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने योग दिवस के अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को अपने संदेश में कहा कि योग को हमें अपने जीवन में नियमित रूप से ग् स्थान प्रदान करना चाहिए। भारतीय प्राचीन सभ्यता एवं संस्कृति मैं योग का एक महत्वपूर्ण स्थान रहा है। स्वास्थ्य मस्तिष्क एवं स्वस्थ शरीर हेतु योग एक सहज सरल माध्यम हो सकता है। आपने सभी विद्यार्थियों को योग हेतु प्रेरित भी किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |