माचरा सुबह व सांगवा शाम को देंगे खिलाडिय़ों को ट्रेनिंग , अगर आप फि़ट रहना चाहते हो तो तुरंत जुडि़ए , देखे विडीयो

माचरा सुबह व सांगवा शाम को देंगे खिलाडिय़ों को ट्रेनिंग , अगर आप फि़ट रहना चाहते हो तो तुरंत जुडि़ए , देखे विडीयो

बीकानेर।  कबड्डी कोच डॉ आर के सांगवा और फिटनेस ट्रेनर दिलकांत माचरा द्वारा संचालित बीकानेर जिले की प्रथम आवासीय स्पोर्ट्स एकेडमी #गुरु स्पोर्ट्स एकेडमी में आज के सेशन में खिलाडियों ने बोनस प्रैक्टिस,एंकल होल्ड, डबल थाई होल्ड,कवर प्रैक्टिस, डेश प्रैक्टिस, टो टच, lion jump,सिंगल चैन होल्ड,डबल चैन होल्ड,थाई होल्ड, बैक वर्ड,फ्रंट वर्ड फुट वर्क अन्य स्किल का बड़ी लगन और मेहनत के साथ अभ्यास किया।

कैंप का आज 6 वा दिन है। दिनांक 07/07/19 को कैंप का आखिर दिन है।दिनांक 08/07/19 से खिलाडियों के एडमिशन हेतु रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।आप अपने बच्चे और बच्ची का खेलो के क्षेत्र में सुनहरा भविष्य बनाने के लिए आज ही आप गुरु स्पोर्ट्स एकेडमी के कार्यालय से संपर्क करके एडमिशन करवा सकते है। अगर आप फिट रहने के लिए फिटनेस करना चाहता है तो ऑस्ट्रेलिया से स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग में level- 1 कोर्स कर चुके दिलकांत माचरा हर सुबह 05.00 से 7.00 बजे के बीच में आपको फिटनेस की ट्रेनिंग देंगे। और शाम को 5.00से 7.00 बजे के बीच में कबड्डी कोच डॉ आर के सांगवा,वे वॉलीबॉल और खो खो खेल के कोच भी ट्रेनिंग देंगे।फिटनेस हेतु और खेलो में परक्षिषण हेतु आप एकेडमी के कार्यलय से संपर्क कर सकते है।

https://www.youtube.com/watch?v=0TGdVTedpJg&feature=youtu.be

प्रमुख खेल

कबड्डी,खो खो ,वॉलीबॉल,बॉक्सिंग।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |