Gold Silver

दुकान में आग लगने से मशीन , चक्की जलकर हुई राख

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर कस्बे के इंदिरा मार्केट परिसर में दुकान में आग लगी। दुकान मालिक गौरी शंकर पुत्र सागरमल सारस्वत निवासी वार्ड नंबर 12 बताया की आग लगने के कारण दुकान में पड़े सामान क्रीम मशीन, आटा चक्की, कंप्यूटर कांटा, वेट मशीन, टेस्टिंग मशीन एवं इनके पाट्र्स आग से जलकर नष्ट हो गए। आग लगने के कारण पता नहीं चला। मौके पर जांच करने के लिए लूणकरणसर पुलिस वृत अधिकारी नारायण बाजिया मय जाब्ता और लूणकरणसर नायब तहसीलदार मदन सिंह यादव और जगतार सिंह भू अभिलेख लूणकरणसर पहुंच गए। पुलिस और लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के लिए लोगों द्वारा पानी का ट्रक से आग बुझाई। आग बुझाने के बाद अग्निशमन गाड़ी पहुंची।दुर्भाग्य की बात यह है लुणकनसर इतना बड़ा कस्बा है फिर भी यहां अग्निशमन गाड़ी की कोई व्यवस्था नहीं है।

Join Whatsapp 26