मारपीट कर नगदी छीनने का आरोप

मारपीट कर नगदी छीनने का आरोप

बीकानेर। घर में घुसकर लाठियों से मारपीट कर नकदी छीनने के आरोप में नयाशहर पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। चौखूंटी फाटक रामगेट के सामने रहने वाले बुधराम ने पुलिस को बताया कि वह 15 अगस्त की रात में घर पर था। तभी करीब साढ़े नौ बजे नायकों के मोहल्ला में रहने वाला सरजू व प्रेम जबरन उसके घर में घुस आया। आरोपियों ने एक राय होकर उससे लाठियों व मुक्कों से मारपीट की। जेब में रखे सात सौ रुपए निकाल लिए। शोर मचाने पर लोगों को एकत्र होता देख आरोपी मौके से फरार हो गए।

Join Whatsapp 26