मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात हुआ ठप

मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात हुआ ठप

सीकर । रेवाड़ी-फुलेरा रेलवे ट्रैक पर सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके में शुक्रवार को दोपहर में मालगाड़ी बेपटरी हो गई. मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए बताए जा रहे हैं. हादसे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. मालगाड़ी बेपटरी होने से उत्तर पश्चिम रेलवे का पूरा यातायात बाधित हो गया है.
नीमकाथाना के फाटक नंबर 89-90 के बीच हुआ हादसा
घटना दोपहर में करीब ढाई बजे नीमकाथाना के फाटक नंबर 89-90 के बीच हुई. उस समय मालगाड़ी फुलेरा से रेवाड़ी जा रही थी. इसी दौरान अचानक माधोकाबास भादवाड़ी के पास मालगाड़ी बेपटरी हो गई. उसके आठ डिब्बे पटरी से उतर गए. इससे हृङ्खक्र का पूरा रेल यातायात बाधित हो गया है.
किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई
हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही एकबारगी रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. रेल प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और मालगाड़ी को ट्रैक पर लाने का काम शुरू कर दिया गया है. जयपुर में यार्ड रिमॉडलिंग के कार्य के कारण ट्रेनों को इस रूट से डायवर्ट किया जा रहा रहा है. डायवर्ट रेलगाडिय़ां इसी मार्ग से गुजर रही थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |