Gold Silver

मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के दुलमेरा स्टेशन के पास मालगाड़ी का एक डिब्बा डीरेल हो गया लेकिन गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जानकारी के अनुसारा मंगलवार रात को यह हादसा हुआ। दुलमेरा स्टेशन पर लाइन पर ग्रीट डाल रही मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतरा। लगभग चार बजे ये गाड़ी दुलमेरा से लूणकरणसर की तरफ रवाना हो रही थी। अचानक हुई इस घटना के बाद ट्रैक जाम हो गया। बीकानेर से आ रही जयपुर-सूरतगढ़ पैसेंजर को दुलमेरा आउटसाइड लगभग 2 घंटे रुकना पड़ा।इस घटना के बाद रेलवे के अधिकारी और इंजीनियरिंग कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला। करीब 2 घण्टे की मशक्कत के बाद रास्ता साफ किया गया।

Join Whatsapp 26